पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड के दौरान एक वांछित बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद 

थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा नागद्वार कट मोहन नगर पर  मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान रोका गया तो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटर साइकिल को तेज गति से पीछे मोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए राजीव कॉलोनी मोहन नगर की ओर भागने लगा जिस पर थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए बदमाश की घेराबन्दी की गयी बदमाश के द्वारा पुलिस को लक्ष्य करके जान से मारने की नीयत से फायर किया गया ।

पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश पुलिस की गोली लगने से इंडस्ट्रीयल एरिया मोहन नगर नियर राजीव कॉलोनी पर घायल हो गया पूछताछ में पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम अश्वनी पुत्र राजेश निवासी अंबेडकर कॉलोनी थाना टीलामोड गाजियाबाद बताया जिसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल एक तमंचा 315 बोर मय चार जिंदा एक खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई बरामद मोबाइल के संबंध में थाना साहिबाबाद पर मुकदमा अपराध संख्या 55/22 धारा 379/328ipc  पंजीकृत है घायल अभियुक्त थाना साहिबाबाद के क्राइम नंबर 1836/22 धारा 411/414/34 भादवि क्राइम नंबर 1681/22 धारा 392/411 भादवि में वांछित चल रहा था अभियुक्त अश्वनी पुत्र राजेश निवासी अंबेडकर नगर थाना टीलामोड़ गाजियाबाद  उम्र करीब 30 वर्ष बताया घटना में प्रयुक्त एक रेडोन मोटर साइकिल एक तमंचा 315 बोर 05 कारतूस  खोखा 04 जिंदा एक मोबाइल फोन चोरी बरामद हुआ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर