बिलसंडा पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता नवजात शिशु को झाडियों में फेंकने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बिलसंडा पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता नवजात शिशु को झाडियों में फेंकने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 थाना अध्यक्ष अचल कुमार एवं एस आई संजय तोमर ने किया गिरफ्तार।

 पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु एवं बीसलपुर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह यादव के निर्देश में बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार एवं एस आई संजय सिंह तोमर ने बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की

 पीलीभीत

बिलसंडा नगर में आज बुधवार को बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि 12 दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम रूरिया- धुरिया मैं एक नवजात शिशु को झाड़ियों में पढ़ी होने की सूचना प्राप्त हुई थी तब बिलसंडा थानाध्यक्ष अचल कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर जाकर कुछ। नवजात बच्ची को उठाकर नए - नए कपड़े पहनाए। और बच्ची को सीएससी में ले जाकर डॉक्टरों के सुपुर्द किया और एक नया जीवनदान किया एक नवजात शिशु को इतना ही नहीं आपको बताते हुए चले। कि दो  अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया व नन्ही बच्ची को को इलाज के लिए पीलीभीत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था बाल विभाग के निर्देशन में बिलसंडा पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु व क्षेत्राधिकारी बीसलपुर मनोज कुमार सिंह यादव के निर्देशन मे बिलसंडा थानाध्यक्ष अचल कुमार ने मुखबिर सूचना पर ग्राम रुरिया धुरिया के नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंकने वाले दो लोगों को पुलिस ने आज मोनू पुत्र निदराम व रानी पत्नी निदराम नि0  ग्राम रुरिया धुरिया को बिलसंडा पुलिस ने गिरफ्तार किर लिया ग्राम रुरिया धुरिया थाना बिलसण्डा मे  झाड़ियों मे एक नवजात शिशु की मिलने की सूचना बिलसंडा पुलिस को  प्राप्त हुई थी इस सम्बन्ध मे थाना बिलसंडा मैं धारा 574/2022 धारा 75 किशोर न्याय बालकों की देखरेख व  2015 व 317  अज्ञात पंजीकृत किया पुलिस ने अपनी टीम के एस आई संजय सिंह तोमर हैड कांस्टेबल अजीम कांस्टेबल , रोहित सीरोही एवं महिला कांस्टेबल मधु व रजनी ने आज मोनू व रानी  को गिरफ्तार किर लिया और आवाश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय  में भेज दिया। बिलसंडा नगर एवं क्षेत्र की जनता ने यह कार्य पुलिस के लिए बहुत ही सराहनीय बताया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर