दोस्तों में लगी शर्त ले गई एक की जान, तालाब को पार करते एक दोस्त की डूबकर हुई मौत

वज़ीरगंज के कस्बा सैदपुर में शर्त लगाकर दो दोस्त तालाब को पार कर रहे थे जिसमें एक दोस्त की डूबकर हुई मौत

बदायूँ 

थाना वज़ीरगंज के कस्बा सैदपुर में आज गुरूवार शाम शर्त लगाकर दो दोस्त तालाब को पार कर रहे थे जिसमें एक दोस्त डूब गया। सूचना पर थाना पुलिस व नगरवासी पहुंचे और देर रात तालाब में उसको तलाशते रहे। लेकिन, समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं लग सका, वहीं युवक की तलाश लगातार जारी है। उधर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार सैदपुर के मोहल्ला खेड़ा सादात नगर निवासी दिलशाद अली (17) पुत्र इबरत अली उर्फ नत्थू भैया कपड़े वाले ने अपने एक दोस्त से आम ढेर तालाब को पार करने की पांच सौ रुपए की शर्त लगाई थी। तालाब पार करते समय वह तालाब में डूब गया। उसके दोस्त ने दिलशाद के घर जाकर परिजनों की इसकी जानकारी दी। सूचना पर गोताखोर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन, अभी तलक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। उसकी तलाश लगातार जारी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर