पुलिस और प्रेस का फर्जी लोगो लगाकर चल रहे हैं वाहन ~ कहीं हो न जाए कोई बड़ा कांड

 टैक्सी वाहनों पर भी प्रेस और पुलिस का लोगो लगाकर लोग अपनी हनक से चलते हैं पुलिस और अधिकारी और प्रशासन इनके खिलाफ कुछ कड़े कानून बनाए और इस तरह से प्रेस कार्ड को बदनाम करते हैं 



लोग जो टेंपो और विक्रम या बसों पर सवारी वाहनों पर लगाकर चलाते हैं क्योंकि इस संबंध में कोई ऐसा कानून नहीं है दृश्यों को देखकर हैरानी होती है की पुलिस के लोगो लगाकर टैक्सी में गाड़ियां चलाते हैं ऐसे मामले आए दिन सामने आते हैं कानपुर रोड पर अमौसी एयरपोर्ट के पास ऐसी 50 गाड़ियां लखनऊ से कानपुर चलती है ड्यूटी करने वाले ट्राफिक पर सिपाही या किसी अधिकारियों के सामने से गाड़ियां निकलती है लेकिन वह जानबूझकर भी अंजान बने रहते हैं ऐसे वाहनों को तत्काल वही उनके पर कड़े कानून लगाकर उनको तुरंत ही सील करने की जरूरत है इससे हमारे समाज में अच्छा संदेश जाएगा और लोगों के बीच में पत्रकारों की अच्छी इमेज रहेगी अधिकारियों को कड़े कानून बनाने की मांग की करनी चाहिए संवाददाता संदीप शुक्ला सरोजनी नगर लखनऊ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर