सरकार की नीयत नही है आरक्षण देने की, बीजेपी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है: अखिलेश यादव

सरकार की नीयत नही है आरक्षण देने की, बीजेपी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है: अखिलेश यादव

कन्नौज

सैफई से लखनऊ जाते वक्त अचानक तालग्राम कट पर उतर कर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की और एक बार फिर भाजपा की सरकार पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर हमलावर होते हुए कहा कि आरक्षण में बहुत बात साफ है सरकार की नीयत नही है आरक्षण देने की। भारतीय जनता पार्टी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है और आरक्षण किसी रूप में हो नौकरी के आरक्षण के खिलाफ है । इसका मतलब ये पिछड़े दलित के खिलाफ हैं । इसी के साथ उन्होंने कहा कि ये अभी तक एक फॉरेंसिक लैब भी नहीं चालू कर पा रहे है जो समाजवादी लोग बना के चले गए उससे आगे कुछ भी बढ़ा नही पा रहे, इसी के साथ अखिलेश यादव ने बुलडोजर पर तंज कसते हुए कहा कि-यह ढाबा अपने आप खुल गया यह हमने नई चीज देखी है पर अभी बुलडोजर आयेगा और यह भी हट जाएगा।

अखिलेश यादव ने तालग्राम में पूर्व प्रधान की हत्या पर बोलते हुए कहा कि यह जो हत्या हुई है यह प्रशासन के लोगों ने हत्या कराई है, बीजेपी के लोगों ने हत्या कराई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर