गोल्हौरा थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों में बांटा कम्बल॥

गोल्हौरा थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों में बांटा कम्बल

सिद्धार्थनगर!‌

जनपद में ग्राम प्रभारियों को ठंड से बचाने के लिए बुधवार को गोल्हौरा थाना परिसर में राहुल कुमार सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा द्वारा थाना क्षेत्र निवासी समाजसेवी साकिर हुसैन चौधरी के सहयोग से ग्राम प्रहारियो को ठंड से बचाव के लिए कम्बल दिया गया। ताकि रात मे ठंड से बचाव करते हुए क्षेत्र भ्रमण करते रहे।थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह यादव ने कहा कि दूर-दूर के गांवों मे हमारे ग्राम प्रहारी चोरों और उपद्रवियों पर कडी नजर रखते है।

सबसे पहली घटना की खबर यही थाने पर देते है। यह हमारा पुलिस विभाग का एक अंग है।ऐसे में इन सब की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि फेयर भावना से कार्य करें। हमें संकल्प लेना होगा कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। इस दौरान थाना के उपनिरीक्षक व कांस्टेबल ग्राम प्रहरी आदि मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर