सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

सभी प्रकरण का निस्तारण ससमय करा लिया जाये-मण्डलायुक्त

लखनऊ

मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने सभी प्रकरण को बिंदुवार एक-एक करके पक्ष और विपक्ष की दलीलों को गंभीरता से सुना मंडलायुक्त द्वारा सर्वप्रथम शिवगंगा कंस्ट्रक्शन, हरदोई बनाम ओ०यस०एम प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बल्लभगढ़, फरीदाबाद,हरियाणा तथा दूसरा प्रकरण टी०एंड यल० गैसेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ बनाम सिद्धिविनायक इंटरप्राइजेज पुणे महाराष्ट्र, तथा तीसरा प्रकरण जेनी बायो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ बनाम पैराडाइम एंटरप्राइजेज तथा चौथा प्रकरण शंकर एंटरप्राइजेज लखनऊ बनाम सी०जी०एम, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भोपाल मध्य प्रदेश तथा पाचवां प्रकरण लाइव साइंस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ बनाम नेशनल इंस्ट्रक्शनल उमकपं प्देजपजनजम चेन्नई आदि प्रकरणों को मंडलायुक्त  द्वारा पक्ष और विपक्ष की दलीलों को गंभीरता से सुना मण्डलायुक्त ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकरण का निस्तारण ससमय करा लिया जाए ं

 अनावश्यक रूप से विलम्ब न किया जाये। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को प्राथमिकता पर न्याय मिले। संबंधित पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि गंगा कंस्ट्रक्शन को रोड पर तारकोल की सप्लाई की गयी, जिसने मेरा 11,78,270 रूपया ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है और दूसरा प्रकरण में प्रभा कंस्ट्रक्शन पर 6 लाख रुपया बाकी है जो अभी तक नहीं दिया गया। मंडलायुक्त ने संबंधित से जानकारी ली कि आप ने समय से सामग्री सप्लाई की थी या समयावधि के बाद सामग्री सप्लाई की थी। जिस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि ससमय सामग्री सप्लाई की गयी थी उसके बावजूद बचे धनराशि का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा  हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...