मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

सभी प्रकरण का निस्तारण ससमय करा लिया जाये-मण्डलायुक्त

लखनऊ

मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसिलीटेशन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने सभी प्रकरण को बिंदुवार एक-एक करके पक्ष और विपक्ष की दलीलों को गंभीरता से सुना मंडलायुक्त द्वारा सर्वप्रथम शिवगंगा कंस्ट्रक्शन, हरदोई बनाम ओ०यस०एम प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड बल्लभगढ़, फरीदाबाद,हरियाणा तथा दूसरा प्रकरण टी०एंड यल० गैसेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ बनाम सिद्धिविनायक इंटरप्राइजेज पुणे महाराष्ट्र, तथा तीसरा प्रकरण जेनी बायो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ बनाम पैराडाइम एंटरप्राइजेज तथा चौथा प्रकरण शंकर एंटरप्राइजेज लखनऊ बनाम सी०जी०एम, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, भोपाल मध्य प्रदेश तथा पाचवां प्रकरण लाइव साइंस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ बनाम नेशनल इंस्ट्रक्शनल उमकपं प्देजपजनजम चेन्नई आदि प्रकरणों को मंडलायुक्त  द्वारा पक्ष और विपक्ष की दलीलों को गंभीरता से सुना मण्डलायुक्त ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकरण का निस्तारण ससमय करा लिया जाए ं

 अनावश्यक रूप से विलम्ब न किया जाये। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष को प्राथमिकता पर न्याय मिले। संबंधित पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया कि गंगा कंस्ट्रक्शन को रोड पर तारकोल की सप्लाई की गयी, जिसने मेरा 11,78,270 रूपया ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है और दूसरा प्रकरण में प्रभा कंस्ट्रक्शन पर 6 लाख रुपया बाकी है जो अभी तक नहीं दिया गया। मंडलायुक्त ने संबंधित से जानकारी ली कि आप ने समय से सामग्री सप्लाई की थी या समयावधि के बाद सामग्री सप्लाई की थी। जिस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि ससमय सामग्री सप्लाई की गयी थी उसके बावजूद बचे धनराशि का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा  हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर