विकास खण्ड के रोजगार सेवकों ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी

विकास खण्ड के रोजगार सेवकों ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी

बदायूं

इस्लामनगर विकास खण्ड के रोजगार सेवकों ने मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को बंद करने की चेतावनी दी है। रोजगार सेवकों ने एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी नरेशपाल सिंह को दिया है। ज्ञापन में रोजगार सेवकों का आरोप है कि पिछले तीन माह का मानदेय का भुगतान वकाया है। 26 दिसंबर को मानदेय भुगतान के लिए रुपया आया था लेकिन मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी ने डोंगल नहीं लगाया । मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार पर तीन ब्लॉकों का चार्ज होने के चलते रोजगार सेवको का मानदेय भुगतान लापरवाही की वजह से नहीं सका।

 इस्लामनगर विकास खंड में बुधवार को रोजगार सेवक संघ वेलफेयर एसोसिएशन ने एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष शेर सिंह शामिल हुए। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लायक सिंह ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवको का पिछले तीन माह का मानदेय वकाया है। 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा कर्मियों के मानदेय भुगतान हेतु 100 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई थी उपरोक्त धनराशि से प्रदेश के तमाम मनरेगा कर्मियों के मानदेय का भुगतान किया गया लेकिन विकास खण्ड इस्लामनगर के मनरेगा कर्मियों तथा ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार की लापरवाही के चलते नहीं हो सका जिससे विकास खंड के सभी रोजगार सेवक आक्रोशित है। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में खंड विकास अधिकारी के आदेशों का बहिष्कार करते हुए मनरेगा के सभी कार्य बंद करने की घोषणा की एवं मानदेय के विषय पर लापरवाही की मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार का कहना है किडोंगल सब के लगे थे किसी किसी के रिटर्न टेक्निकल दिक्कत के चलते वापस आ गए है। बड़ा एफटीओ जब रहता है तो वहां से पैसा कम होता है तो रिटर्न हो जाता है। कुछ का हुआ होगा और कुछ का नहीं हुआ होगा । एक दो दिन में साइड अपडेट होने के बाद पता चल सकेगा कि किसका डोंगल लगा है किसका नहीं लगा है। ब्लॉक में यह सब राजनीति की जा रही है। अगर रोजगार सेवक काम बंद करना चाहते हैं तो बंद कर दे काम बंद करने की उन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी।

 इस मौके पर विकासखंड इस्लामनगर के रोजगार सेवक, चंद प्रकाश, रूपबसंत, शराफत अली, उदयवीर ,अमरपाल, प्रवीण कुमार, रामवीर सिंह, मेघराज, सुशील कुमार भारती, उदयपाल, अवधेश शर्मा,समेत आदि रोजगार सेवक उपस्थित रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर