भाजपा विधायक ने लांच की बजाज की नई बाइक
घर घर की शान बन चुकी बजाज बाइक: विवेक वर्मा
भाजपा विधायक ने लांच की बजाज की नई बाइक
पीलीभीत
बिलसंडा नगर में आज बृहस्पतिवार को देश की अग्रणी दुपहिया वाहन कंपनी बजाज द्वारा नगर के बण्डा रोड स्थित नरेश ऑटोमोबाइल्स शोरूम पर कंपनी की नई बाइक पल्सर पी-150 व प्लेटिना एबीएसए की लांचिंग बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा द्वारा की गई तो यहां मौजूद तमाम क्षेत्रवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा शोरूम स्वामी विक्रम नरेश जायसवाल, अवधनरेश व आशीष जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाइक में उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए मोबाइल चार्जिंग सिस्टम भी लगाया गया है। कंपनी द्वारा नई बाइक की लॉन्चिंग प्रदेश भर में सबसे पहले बिलसंडा कस्बे से करना एक बहुत अहमियत रखता है।
भाजपा विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि बजाज बाइक आज कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के हर घर की पसंदीदा बन चुकी है।हर व्यक्ति सबसे पहले इसी कंपनी के शोरूम पर अपनी मनपसंद बाइक खरीदता है,क्योंकि यह आम लोगों के बजट में फिट बैठती है। देशभर में सबसे ज्यादा बिकने का इसका प्रमुख कारण है। इस मौके पर विक्रम नरेश जायसवाल, अमित जायसवाल, कमलेश शुक्ला, चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, पंकज जायसवाल, विकेश जायसवाल, डा.गौरव, दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डीके, नरेंद्र मोहन सक्सेना, सुमित गुप्ता, शुक्ला, भाजपा नेता अजय जायसवाल, अधिवक्ता आशीष सक्सेना, सत्येंद्र शुक्ला मनू, राजेश कटियार, अंसार मंसूरी, वैभव सक्सैना, सुमित गुप्ता, देवदत्त सक्सेना, मुश्ताक अंसारी, मोहम्मद रेहान आदि मौजूद रहे।
