एलडीए द्वारा आयोजित नागरिक सुविधा दिवस पर शिकायकर्ता पर क्यों बौखलाए अधिकारी, जाने पूरा मामला

एलडीए द्वारा आयोजित नागरिक सुविधा दिवस पर शिकायकर्ता पर  बौखलाए उपाध्यक्ष और अपर सचिव करने लगे अभद्रता जाने पूरा मामला 

भुक्तभोगी ने  112 व मुख्यमंत्री पोर्टल व मंडलाआयुक्त से की शिकायत

CMS स्कूल और सुनील आटो के खिलाफ शिकायत करना पड़ा भारी

लखनऊ

27 दिसम्बर को मण्डलायुक्त ने एलडीए में प्रत्येक माह के आखिरी मंगलवार को लखनऊ के नागरिकों सुविधा दिवस पर समस्याओं का निराकरण मंडलायुक्त द्वारा आयोजित किया गया।

27 दिसम्बर को एलडीए भवन में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कई शिकायत भ्रष्टाचारियों की आयी थी। मण्डलायुक्त व डीएम के आने के बाद यातायात जाम के कारण देर से पंहुचे एक शिकायतकर्ता की आठ शिकायत देखकर आग बबूला हुए उपाध्यक्ष व अपर सचिव ने शिकायतकर्ता को देखते ही खरी खोटी सुनाते हुए उसपर कार्यवाही करने की धमकी तक दे डाली। उस वक्त एलडीए के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। भुक्तभोगी शिकायतकर्ता का कहना है जिम्मेदार अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता सीसी कैमरे में कैंद हो गयी है जांच के दौरान देखी जा सकती है। वहाँ से जान बचाकर बाहर निकल कर भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 पर की और उसके उपरान्त मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करायी।

मामला कुछ इस तरह है कि लगभग सवा एक बजे जब अशोक भार्गव एक स्कूल समेत 8 शिकायत लेकर एलडीए पहुंचे उस वक्त मंडलायुक्त व जिला अधिकारी जा चुके थे।

उसके बाद नंबर आया तो शिकायत पत्र लेकर अशोक भागर्व अधिकारियों के पास पहुंचे। प्रार्थना पत्र देखते ही उपाध्यक्ष व अपर सचिव ने शिकायत को गलत बताते हुए अशोक भार्गव से अभ्रदता करने लगे तभी मौका पाकर अशोक भाग कर बाहर आकर 112 पर शिकायत की उसके उपरान्त मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है। आज मुख्यमंत्री पोर्टल पर एलडीए के उपाध्यक्ष व सचिव के खिलाफ फाइल गायब करने की जांच आईजीआरएस से शुरू हो गयी हैै। अब देखना है उच्ची कुर्सी पर बैठे जिम्मेदारो के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी ?

अशोक भागर्व ने हमारे संवाददाता को बताया- "27 दिसम्बर को मण्डलायुक्त द्वारा एलड़ीए में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया था मै भी विभिन्न समस्याओं की आठ आवेदन लेकर गया था उस समय लगभग सवा एक बजें थे मंडलायुक्त व जिलाधिकारी जा चुके थे । जब मैने उपाध्यक्ष के समक्ष रखा तो उपाध्यक्ष व सचिव आग बबूला होते हुए अपशब्दों की बौछार करते हुए मुझसे अभद्रता करने लगे और कहाँ कि तुम सिटी मांटेसरी स्कूल के जगदीश गाँधी व सुनील आटो सेल्स के सुनील कालरा के खिलाफ जो प्रार्थना लाये हो वह दोनो लोग सही है मैं तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही कर देगें कुछ नहीं कर पाओगे उनका। वह लोग बहुत भले और अच्छे लोग हैं उनके खिलाफ बोलोगे तो ठीक नहीं होगा।

जबकि दोनों के खिलाफ मेरे पास सबूत हैं कि वह लोग ग़लत है और उन्होंने एलडीए में नक्शा पास कराए ही निर्माण कर रखा है। मेरे पास मानचित्र है। जो इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त हैं। अशोक भागर्व का कहना है कि मुझे एलडीए ने खुद लिखकर दिया है कि दोनों के पास नक्शा (मानचित्र) पास नही है जिसकी एलड़ीए द्वारा मानचित्र न स्वीकृति की कापी मेरे पास है। अशोक भार्गव ने बताया आज मैने उपाध्यक्ष व सचिव के खिलाफ एक शिकायत मण्डलायुक्त से की है।








इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर