अतर्रा उप जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया
अतर्रा उप जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया
उप जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण के समय पर सभी कर्मचारियों को देश के प्रति शपथ दिलाई
बांदा, अतर्रा
गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, 2023 गरिमामयी ढंग से मनाया गया। कार्यालय उप जिलाधिकारी अतर्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलायी उपस्थित मानवाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में शपथ ली।
अतर्रा उप जिलाधिकारी विकास यादव ने 26 जनवरी, 2023 के अवसर पर उप जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया l उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि हमें देश को आजादी दिलाने में शहीद बलिदानियों एवं महापुरूषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महत्वपूर्ण योगदान जो उन्होंने दिया है, उसके प्रति हम सभी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं ।
हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। हम तन, मन, धन से जो भी राष्ट्रहित के लिए कर सकते है पूर्ण मनोयोग के साथ करें। उन्होंने कहा कि हम जिस पद पर कार्य कर रहे हैं, हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण करते हुए समाज के पात्र व्यक्तियों को शासन की संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकों आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना हैं।

