ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*न्यू काशीराम कॉलोनी में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,*
झांसी! बुंदेलखंड जन क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने गणतंत्र दिवस मनाया
बुंदेलखंड जन क्रांति सेना ने न्यू काशीराम कॉलोनी अम्बाबाय स्थित कार्यालय पर केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष स्प्रहा श्रीवास्तव के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान स्प्रहा श्रीवास्तव ने कहा कि देशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। इस दिन भारत एक लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक राष्ट्र बना था। दुनिया के अन्य देशों की बराबरी पर आकर खड़ा हो गया था। जो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि देश कि स्वाधीनता में अपना पूरा जीवन न्यौछावर करने वाले सभी महापुरुषों व शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता वे भारतीयों के दिलों में सदैव अमर रहेंगे इस दौरान अख्तर खान खबीजा गायत्री अम्बे सब्बो एहसान सुखदेवी आदि लोग मौजूद रहे