ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ
थाना गाजीपुर एसएचओ कार्यालय का डीसीपी उतरी एस एम कासिम आदि ने किया रिबन काट कर शुभारंभ
थाना गाजीपुर प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अथक प्रयास से शानदार एसएचओ कार्यालय बनाया गया डीसीपी उत्तरी ने की कार्यालय की तारीफ एसीपी गाजीपुर विजय राज सिंह भी मौके पर रहे मौजूद थाना गाजीपुर क्षेत्र के चौकी इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर मौके पर रहे मौजूद इंदिरा नगर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही
रिपोर्ट संजय दीक्षित