*सोलर लाइट से जगमग हुआ बालगृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान*

 *सोलर लाइट से जगमग हुआ बालगृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान*



*डीएम के आह्वान पर बलरामपुर फाउंडेशन ने दी सौगात*


*आकांक्षा चीफ ने किया लोकार्पण, किया समर्पित*


लखीमपुर खीरी 25 फरवरी। जनपद खीरी में माँ काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण एजेंसी को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आह्वान पर बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से 7.5 किलोवाट का सोलर पैनल की सौगात मिली।


शनिवार को डीएम की पत्नी, आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने विशिष्ट अतिथि बबीता सिंह, बलरामपुर चीनी मिल्स लि. इकाई-गुलरिया मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह, डीपीओ संजय निगम की मौजूदगी सोलर प्लांट का लोकार्पण कर संस्थान को समर्पित किया।


आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह ने कहा कि बालग्रह में संरक्षित बच्चे अन्य बच्चों की तरह, लाड़, दुलार और सुविधाओं के हकदार हैं। हमें इन्हें इतना प्यार देना चाहिए कि उन्हें परिवार की कमी महसूस न हो। बलरामपुर शुगर ग्रुप ने बालगृह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सोलर सिस्टम लगवाकर न केवल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया है बल्कि बच्चों के प्रति प्यार का इजहार भी किया है। बालग्रह और विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में सोलर सिस्टम लगवाना काफी फायदेमंद साबित होगा, इससे जहां एक और संस्थान सोलर से जगमगा उठेगा एक वही संरक्षित बच्चों का सीधे इसका फायदा मिलेगा।


मुख्य महाप्रबंधक योगेश कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बलरामपुर फाउन्डेशन द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत माँ काली सेवी संस्था द्वारा प्रबन्धित बालगृह (बालक) ग्राम-पिपरा करमचंद, ब्लॉक व तहसील लखीमपुर में 7.5 किलोवाट का सोलर पैनल की स्थापना कराई गई है। 


डीपीओ संजय कुमार निगम ने कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित, मां काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस संस्थान में वर्तमान में देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले 10 से 18 वर्ष की आयु वाले कुल 14 बच्चे एवम विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में 0से 10 वर्ष के बच्चे-7 बच्चे संरक्षित हैं।


*सोलर से जगमगाएगा केजीबीवी, बलरामपुर फाउंडेशन से मिली कई सौगातें*

ब्लॉक नकहा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, ग्राम-पनगीखुर्द में बलरामपुर फाउन्डेशन द्वारा (वित्तीय वर्ष 2022-23) के तहत निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत सोलर पैनल की सौगात मिली। जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने 7.5 किलोवाट सोलर पैनल का शीलापट का अनावरण कर अनावरण “लोकार्पण" किया।


इस दौरान आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह ने यूनिट हेड योगेश कुमार सिंह के साथ केजीबीवी में नामांकित सभी बालिकाओं को टेबल लैंप वितरित की। उन्होने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको उनके लक्ष्य में आगे बढ़ने का मंत्र दिया।


गुलरिया चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि बलरामपुर फाउन्डेशन, बलरामपुर को समाज के हर क्षेत्र जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य व संरचना के विकास के लिए प्रतिबद्ध बताया। क्षेत्र के शिक्षा को और सृदृढ करने के लिए संस्था द्वारा हर प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर बलरामपुर फाउंडेशन की इकाई गुलरिया से अजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिनेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर