मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान : पीएमएफबीवाई के बीमित किसानों को डीएम ने बाटी बीमा पॉलिसी*

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान : पीएमएफबीवाई के बीमित किसानों को डीएम ने बाटी बीमा पॉलिसी



*ग्राम पंचायत स्तर पर करें बीमा पॉलिसी वितरण, लगाएं फसल बीमा पाठशाला : डीएम*


*प्राकृतिक आपदाओं से फसल को सुरक्षा देती है पीएमएफबीवाई : डीएम*


लखीमपुर खीरी 27 फरवरी। पीएम फसल बीमा योजना के तहत पालिसी को बीमित किसान के द्वार तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" पॉलिसी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। 


डीएम ने पीएमएफबीवाई के 46 लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी के प्रपत्र वितरित किए। कार्यक्रम का सफल संयोजन, संचालन जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने किया।


डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार का संकल्प है कि किसानों को मौसम के खतरों से आजादी मिले, इसलिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं से फसल को सुरक्षा देती है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिए कि "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" अभियान के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत बीमित कृषकों के घर-घर जाकर फसल बीमा पॉलिसी का वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए। 


डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बीमा कंपनी को निर्देश दिए कि वह ग्राम पंचायत स्तर पर बीमा पॉलिसी का वितरण सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम से एक घंटे पूर्व फसल बीमा पाठशाला का आयोजन करते हुए उपस्थित कृषकों को योजना, योजना के लाभ के संदर्भ में जागरूक करें।


जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि रबी 2022-23 के तहत व्यवसायिक बैंकों ने जनपद के इस योजना से 11537 किसानों को बीमित किया गया है, जिसमें 8371 गैर ऋणी एवं 3166 ऋणी किसान शामिल है। उन्होंने बताया कि गत फसल वर्ष से बीमित किसानों की संख्या अधिक है। शासन के निर्देश पर "मेरी पॉलिसी मेंरे हाथ" कार्यक्रम 28 फरवरी तक चलाया जा रहा है। 


उप निदेशक कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने पीएम फसल बीमा योजना से जुड़ी हर जरूरी जानकारी दी। उन्होंने बीमा कंपनी से निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुरूप रबी फसल के लिए सभी बीमित किसानों को अनिवार्य रूप से बीमा पॉलिसी का वितरण सुनिश्चित कराएं।


*पीएमएफबीवाई पर हुआ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, जानेंगे तभी तो मिलेगा लाभ*

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की मौजूदगी में पीएम फसल बीमा योजना के लिए किसानों की सहायता के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें योजना से जुड़े अफसरों ने योजना की विस्तृत जानकारी, बीमित राशि, उसका प्रीमियम, योजना में शामिल किए गए जोखिमों, बीमा फसल में परिवर्तन की प्रकिया, योजना से जुड़े दस्तावेज, बीमा इकाई, स्थानीय आपदाओं से फसल में नुकसान होने पर सूचना दर्ज कराने की प्रक्रिया सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर