जनपद शाहजहांपुर में लेखपाल पर दलित मृतक के वारिस की वरासत गैर जाति के व्यक्ति का नाम दर्ज करने का आरोप।


जनपद शाहजहांपुर में लेखपाल पर दलित मृतक के वारिस की वरासत गैर जाति के व्यक्ति का नाम दर्ज करने का आरोप।

संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ उत्तर प्रदेश सहायक ब्यूरो विभांशु शुक्ला की विशेष रिपोर्ट

****परिजनो ने हाईवे का मुआवजा हड़पने का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग***


खुटार(शाहजहांपुर)


 क्षेत्र में वरासतों में वारिसो के नाम भरने को लेकर रिस्वतखोरी व छल प्रपंच के काफी मामले प्रकाश में आ रहे है। और हल्का लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही भी नाम मात्र के लिए की जा रही है। जिस कारण हल्का लेखपालों के हौसले भ्रष्टाचार करने के लिए बुलंद है। ताजा मामला क्षेत्र के राजस्व गांव कढ़ैया का है जहां हल्का लेखपाल नितिन जोशी पर गंभीर आरोप है। गांव के रहने वाले दलित रामलडैते ने मुख्यमंत्री सहित एसडीएम पुवायां को पत्र देकर बताया की उसके चाचा मूला की बहुत साल पहले मृत्यु हो गयी थी। उनका विवाह भी नही हुआ था। राम लडैते व उसके भाई चाचा के वारिस है। मृतक मूला की जमीन गावं में ही है जिस वरासत रामलडैते व उसका भाई के नाम दर्ज होना था लेकिन हल्का लेखपाल ने पहले उससे वरासत में नाम दर्ज करने के लिए रूपयो की डिमांड की रूपया न देने पर लेखपाल ने गांव के ही ओबीसी जाति के शिवकुमार का नाम वरासत में बतौर वारिस दर्ज कर दिया। रामलडैते ने बताया की हल्का लेखपाल ने जालसाजी और कूट रचना करके ये काम किया है। जमीन हाईवे में निकल रही है जिसका मुआवजा दोनों मिलकर हड़पना चाहते है। रामलडैते ने अधिकारियों को पत्र भेजकर लेखपाल नितिन जोशी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर