जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर मौके पर ही मौत
संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव
के रहने वाले ऋषि पाल सिंह 55 वर्ष रविवार को साइकिल के माध्यम से जुनावई कस्बे में सामान खरीदने हेतु गए थे। तभी वह मेरठ बदायूं हाईवे पर सामान खरीद कर घर वापस हो रहे थे। तभी गांव के नजदीक पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार चालक के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के उपरांत धनीपुर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा ने घायल बुजुर्ग को उठाकर जूनावई सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराने की बात रखी। परंतु ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग ऋषि पाल सिंह की मौत होने की बात करते हुए उनके पुत्र जनों को आने तक शव को वहीं रहने की बात कही। 20 मिनट ग्रामीणों से जद्दोजहद के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को वाहन के माध्यम से जुनावई सीएचसी में एडमिट कराया गया।जहां सीएचसी में चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।