तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर मौके पर ही मौत

 तेज रफ्तार कार सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर मौके पर ही मौत



संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव






के रहने वाले ऋषि पाल सिंह 55 वर्ष रविवार को साइकिल के माध्यम से जुनावई कस्बे में सामान खरीदने हेतु गए थे। तभी वह मेरठ बदायूं हाईवे पर सामान खरीद कर घर वापस हो रहे थे। तभी गांव के नजदीक पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार चालक के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के उपरांत धनीपुर ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा ने घायल बुजुर्ग को उठाकर जूनावई सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराने की बात रखी। परंतु ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग ऋषि पाल सिंह की मौत होने की बात करते हुए उनके पुत्र जनों को आने तक शव को वहीं रहने की बात कही। 20 मिनट ग्रामीणों से जद्दोजहद के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को वाहन के माध्यम से जुनावई सीएचसी में एडमिट कराया गया।जहां सीएचसी में चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर