*विधानसभा में गरजे योगी आदित्यनाथ : माफिया किसी भी पार्टी का हो, मिट्टी में मिला देंगे -*

 *विधानसभा में गरजे योगी आदित्यनाथ : माफिया किसी भी पार्टी का हो, मिट्टी में मिला देंगे -*



लखनऊ : विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) माफियाओं और उनको पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर गरजे। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि माफिया कोई भी हो और किसी भी पार्टी का हो, उसको बख्शा नहीं जाएगा।


*माफिया को समाजवादी पार्टी ने बनाया सांसद"*


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रयागराज की घटना काफी दुखद है, सरकार ने घटना को संज्ञान में लिया है। मैं इस बात पर आश्वस्त करता हूं कि जीरो टॉलरेंस के तहत सरकार ने जो कार्रवाई की है, उसके परिणाम काफी जल्दी सामने आएंगे। लेकिन जो अपराधी और माफिया पाले गए हैं, वह किसके द्वारा पाले गए हैं। जिस माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है, क्या यह सच नहीं है कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें सांसद बनाया था।"


*आप सभी अपराधियों को पालेंगे : योगी आदित्यनाथ*


योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा, "आप अपराधियों को पालेंगे। आप सभी अपराधियों को पालेंगे। उनको माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद आप लोग तमाशा बनाते हैं। आप माफियाओं को गले में हार पहनाएंगे। क्या यह सच नहीं है कि अतीक अहमद के खिलाफ जिन पीड़ित परिवार ने मुकदमा दर्ज करवाया था, वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया हैं। जिसको तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है। 


*जितने भी माफिया हैं, उनको मिट्टी में मिलाएंगे : मुख्यमंत्री*


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "मैं फिर कहता हूं कि इन माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। चाहे वह किसी भी पार्टी का नेता क्यों ना हो। जितने भी माफिया हैं, हम उनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर