राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
लखनऊ : नगर निगम का आरक्षण क्रम जारी कर दिया गया. इसमें लखनऊ की सीट फिर से महिला आरक्षित हो गई है
यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पंचायत औऱ 400 से अधिक ग्राम पंचायत होंगी. यह सूची अनन्तिम है. छह अप्रैल तक आपत्ति की जा सकेगी. इसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी होगी. जानकारी नगर विकास मंत्री एके शर्मा प्रेस वार्ता में दे रहे हैं.