ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ : नगर निगम का आरक्षण क्रम जारी कर दिया गया. इसमें लखनऊ की सीट फिर से महिला आरक्षित हो गई है
यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पंचायत औऱ 400 से अधिक ग्राम पंचायत होंगी. यह सूची अनन्तिम है. छह अप्रैल तक आपत्ति की जा सकेगी. इसके बाद अंतिम अधिसूचना जारी होगी. जानकारी नगर विकास मंत्री एके शर्मा प्रेस वार्ता में दे रहे हैं.