मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में उपभोक्ता सलाहकार समिति की हुई बैठक

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में उपभोक्ता सलाहकार समिति की हुई बैठक

डीडीयू नगर

डीडीयू मंडल मुख्यालय के सभाकक्ष में मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक ने किया।

मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वागतोपरांत सर्वप्रथम समिति के सम्मानित सदस्यों से उनका परिचय प्राप्त किया गया। तदुपरांत बैठक के दौरान मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर व ट्रेनों में यात्री सुविधा के साथ ट्रेनों व उनके ठहराव, खान-पान, माल परिवहन सुविधा, सुरक्षा, संरक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता आदि अन्य विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रेलवे की विभिन्न सुविधाओं को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए गए। जिस पर मंडल की ओर से इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए समुचित सकारात्मक कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। बैठक में सदस्यों द्वारा रेलवे द्वारा विगत वर्षों में बड़े पैमाने पर किए गए विकास व सुधार कार्यों की बदौलत आये सकारात्मक परिवर्तन की सराहना भी की गई।बैठक के दौरान डीडीयू मंडल के विभिन्न उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की सदस्य प्रियंका गुप्ता, महेंद्र जायसवाल डीके जैन अनिल तिवारी सहित एक दर्जन सदस्य मौजूद रहे। बैठक का संचालन सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर