विहिप बजरंग दल की फिर दिखी सक्रियता

 विहिप बजरंग दल की फिर दिखी सक्रियता



गौरव मिश्रा ब्यूरो चीफ सीतापुर 


अंबरपुर अटरिया थाना क्षेत्र अटरिया के अंबरपुर के निकट एक बार फ़िर गौ तस्करों का मामला सामने आया है कई बार थाना क्षेत्र अटरिया में गोकशी के मामले आया करते हैं आपको बता दें कि इस बार गौ तस्करों ने एक ट्रक में तकरीबन 50 से 60 गोवंश को लाद कर कहीं लेकर जा रहे थे किसे बीच विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को आता देख गौतम एवं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी प्राप्त जानकारी के बावजूद भी 1 घंटे के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा विश्व हिंदू परिषद जिला सहसंयोजक शिवम मिश्र का आरोप है कि थाना क्षेत्र अटरिया के मरवा चौराहे से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एवं भटपुर पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर गौ तस्कर गोवंश को एक ट्रक में भरकर ले जा रहे थे एवं पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं पड़ी या कैसे हो सकता है थाना अटरिया के पुलिस प्रशासन के यहां कार्यशैली कहीं ना कहीं दुर्मिल नजर आ रही है अब देखना यह है कि इन सब मामलों में स्थानीय प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा इस मौके पर बच्चे प्रसाद बाजपाई , शिवम मिश्रा, अतुल तिवारी, नीरज सिंह , प्रमोद शुक्ला , अजय दीक्षित के साथ अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर