कसौधन वैश्य महासभा बिलसंडा में होली मिलन समारोह।
कसौधन वैश्य होली मिलन समारोह में अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता (भट्टा) वालो ने किया होली मिलन समारोह।
पीलीभीत
कसौधन वैश्य होली मिलन के समारोह में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री रामसरन वर्मा। का किया जोरदार स्वागत अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता एवं संरक्षक रमेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट ने मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री रामशरण वर्मा को हार पहनाकर किया भव्य स्वागत।
आज बिलसंडा की पावन धर्मनगरी पर हुआ कसौधन वैश्य होली मिलन का भव्य समारोह।
बिलसंडा नगर में आज शनिवार को धूमधाम से मनाया गया कसौधन वैश्य होली मिलन समारोह के अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता (भट्टा) वाले एवं संरक्षक रमेश चंद्र गुप्ता (एडवोकेट) व्यवस्थापक स्वामी दयाल गुप्ता एवं संचालक डॉ नरेश गुप्ता एवं समस्त कमेटी के सदस्यों के मार्गदर्शन से यह विशाल होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आपको बताते हुए चले कि कसौधन वैश्य होली मिलन समारोह में हर एक ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर एवं गुजिया पकवान खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी।