अलौकिक महोत्सव में माउंट आबू से आ रही है बीके उषा दीदी

 अलौकिक महोत्सव में माउंट आबू से आ रही है बीके उषा दीदी



 लखीमपुर खीरी।

 27 मार्च को शहर के युवराज पैलेस ग्राउंड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक अलौकिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ब्रम्हाकुमारी की लखीमपुर इंचार्ज बीके नीलम ने बताया कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बीके ऊषा दीदी अपने प्रेरणादायी प्रवचन सत्र में लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स देंगी। कार्यक्रम सायं 4:00 से 7:00 तक आयोजित होगा। उषा दीदी का स्वागत हनुमान मंदिर, गुलरी पुरवा में सुबह 8 बजे किया जाएगा। फिर वह ब्रह्म

कुमारी भवन राजा पुर चौराहा आएंगी। महोत्सव में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी मुख्य अतिथि है। प्रेस वार्ता में बीके विपिन, बीके दीपेंद्र, बीके तपोसी ने भी बताया कि उद्देश्य शांति के लिए जनजागरण करना है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर