महिला ने पति के उत्पीड़न से परेशान होकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी।

महिला ने पति के उत्पीड़न से परेशान होकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी।

लखनऊ 

मामला थाना पी.जी.आई थाने क्षेत्र का है जहां सुजाता नाम की महिला ने पति  के उत्पीड़न से परेशान होकर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। महिला का आरोप हैं कि पति उसको व उसके दो बच्चों का लगातार उत्पीड़न कर रहा है।

सुजाता ने यह भी बताया कि पहले भी उसने पति के उत्पीड़न से परेशान होकर पीजीआई थाने में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की और समझौता करा दिया और इस केस पर कोई जांच नहीं की जिसके बाद पति का हौसला इस कदर बढ़ गया कई बच्चों को और अपनी पत्नी के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करने लगा

पत्नी सुजाता के अनुसार पति अनुज सिंह राजावत का जलवा इस तरह कायम है कि थाने से उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती। अनुज सिंह राजावत पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं उसने की लोगों के साथ धोखाधड़ी की लोगों की जमीन धोखाधड़ी करके कब्जा कर लेना ही इसका मुख्य कार्य है।

पत्नी का यह भी आरोप है कि अनुज सिंह राजावत के कई अन्य महिलाओं से संबंध हैं वह अपने बच्चों के साथ भी बहुत बुरा बरताव करता हैं आए दिन उसे मारना पीटना और कई बार तो बच्चों का भी गला दबा देता है बच्चों को जान से मार देने को कहता है।

उसे पुलिस का संरक्षण इस तरह मिला हैं कि कई मामलों में इसके ऊपर एफ आई आर दर्ज है लेकिन उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती हैं।

पत्नी सुजाता ने बताया कि 23 मार्च को उसने पुनः महिला उत्पीडन का केस दर्ज कराने के बाद भी वह न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। थाने में जाती है तो इधर उधर की बात करके समझा कर भेज दिया जाता है क्योंकि पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है। जिस ऑफिस के पास उसको मारा गया वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है पुलिस अभी तक ने यह भी जरूरी नहीं समझा कि उसकी सीसीटीवी कैमरे से निकलवा कर देख सके और उसकी जांच कर ली जाए। आज तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

 अनुज सिंह राजावत पर विभूति खंड थाने में भी कई एफ आई आर दर्ज हैं पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे उसका हौसला इतना बुलंद है कि उसने चोरी-छिपे मकान भी बिक्री कर दिया अपराधिक इतिहास : (1) 323, 504, 506, थाना पीजीआई में दर्ज मुकदमा विभूति खंड में मुकदमा पंजीकृत है मु0सं 334/585/586/ धारा 406/420/504/506/ पर किसी भी मुकदमे में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। पुलिस किसी बड़ी घटना का इन्तजार कर रही हैं या अनुज सिंह राजावत को एक बड़ा माफिया बनाने में सहयोग कर रही हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर