वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में मार्ट एकेडमी ने 10 मेडल जीते

वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में मार्ट एकेडमी ने 10 मेडल जीते

वाराणसी 

पहड़िया स्थित राज इंग्लिश स्कूल में आयोजित वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में पंचक्रोशी रोड नईबस्ती पांडेपुर स्थित मार्ट एकेडमी के प्रतिभागियों ने कराटे चैंपियनशिप में दो गोल्ड ,3 सिल्वर तथा 5 ब्रांज मेडल जीते इस अवसर पर मार्ट एकेडमी में विजयी प्रतिभागियों को निदेशक मंजय गुप्ता ने उत्साह वर्धन करते हुए  सम्मानित किया। निदेशक मंजय गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि हमारे एकेडमी से विद्य्यांश सिंह

ने गोल्ड मेडल कियांशु गुप्ता, राजनंदनी यादव, यशोधरा सिंह ने सिल्वर मेडल तथा कार्वी गुप्ता, अनशिखा यादव, वर्निका साहू, यशवीर प्रताप सिंह, प्रियंका यादव ने ब्रांज मेडल जीत कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ ही कराटे की ट्रेनिंग भी दिलवाएं  जिससे कि वह आत्मरक्षा, परिवार रक्षा, समाज रक्षा के साथ ही भविष्य में रक्षा क्षेत्र तथा शिक्षा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में अपना एक मुकाम बना सकें। इस अवसर पर उपस्थित प्रसिद्ध प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर आर . के. यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर