बीडीओ प्रधानों से कर रहीं वसूली, सीएम से की शिकायत

बीडीओ प्रधानों से कर रहीं वसूली, सीएम से की शिकायत

हरदोई

ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित करने व जबरन वसूली करने के मामले में मुख्यमंत्री से की गई शिकायत का संज्ञान लिया गया है। सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को इस गंभीर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने बावन ब्लॉक की बीडीओ रचना गुप्ता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सवायजपुर विधायक को शिकायती पत्र दिया था। शिकायती पत्र में विकास कार्य में रुचि न लेने, सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में पक्के काम की आईडी जनरेट न करने, अन्य ग्राम पंचायतों से पैसा लेकर उनकी आईडी जनरेट करने के आरोप लगाए थे। प्रधानों के शिकायती पत्र को लेकर सवायजपुर विधायक ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। विधायक ने झूठे शिकायती पत्रों के आधार पर ग्राम प्रधानों की जांच करवाए जाने, अपने जनपद मुख्यालय स्थित आवास पर प्रधानों को बुला कर धन की मांग करने, ठेकेदारी प्रथा से काम करवाने, मोटा कमीशन लेने के आरोपों लगाते हुए जांच की मांग की थी। सवायजपुर विधायक ने सीएम से बीडीओ पर प्रधानों को अपमानित करने व मुख्यालय पर निवास न करने की भी शिकायत करते हुए बीडीओ द्वारा भ्रष्टाचार से एकत्र अकूत सम्पत्ति की जांच विजिलेंस से करवाए जाने व जनपद से स्थानांतरण करने की भी मांग की है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर