तेंदुए ने दो किसानों सहित एक पुलिसकर्मी को किया घायल

 तेंदुए ने दो किसानों सहित एक पुलिसकर्मी को किया घायल

पीलीभीत 

यूपी के जिला पीलीभीत थाना गजरौला क्षेत्र की चौंकी सुहास के गांव लखा खास में तेंदुए ने दो किसानों सहित एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। 

जिसमें वन विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। बुधवार को मूंढेला खुर्द तार्जन नहर के पास तेंदुआ पूरे दिन पेड़ पर चढ़ा रहा। जिसके चलते तेंदुआ गुरुवार सुबह चौकी क्षेत्र ग्राम लखा खास पहुंच गया।

जहां खेत पर काम कर रहे किसान लालता प्रसाद, डोरीलाल कश्यप पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही गजरौला पुलिसकर्मी गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और गाड़ी के ड्राइवर दानवीर सिंह बाहर निकले कि अचानक तेंदुए ने हमला कर ड्राइवर को गंभीर घायल कर दिया।  पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश जाहिर किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर