बांदा संचारी रोग नियत्रंण अभियान के तहत ग्रामीणो को संचारी रोग अभियान की शपथ दिलाई गई

 बांदा संचारी रोग नियत्रंण अभियान के तहत ग्रामीणो को संचारी रोग अभियान की शपथ दिलाई गई




बांदा जनपद के विकासखंड महुआ के ग्राम पंचायत विगहना में जागरुकता रैली निकाल कर संचारी रोग से बचाव के बारे सचिव बीरेंद्र दिवेदी ने बताया साथ में प्रधान श्री आलोक जी पचायत सहायक तथा सफाई कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे सचिव बीरेंद्र दिवेदी ने ग्राम में साफ़ सफाई कर नालियों की सफाई अभियान चला कर कराया तथा ग्राम पंचायत में झाड़ू लगवा कर साफ़ सफाई कराई तथा ग्राम पंचायत के गलियों में व नालियों में कीटनाशक दवा छिडकाव तथा सड़क व रास्तो के आसपास झाडियों की कटाई कराया एव ग्राम पंचायत की बैठक कर ग्रामीणों को *संचारी रोग से बचाव के उपाय बताऐ सचिव वीरेंद्र द्विवेदी व ग्राम प्रधान आलोक कुमार* ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि गाँव को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करे अपने घरों का कूड़ा नालियों व रास्ते में नहीं फेककर कूड़ादान में ही डाले तथा प्लास्टिक को इकट्ठा करके प्लास्टिक बैक मे ही डाले प्लास्टिक को खुले में फेकने में हमे व हमारे जानवरों तथा उपजाऊ भूमि को नुकसान करती है 


 प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की व ग्राम को प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ दिलाई ताकि हमारा गाँव साफ स्वच्छ रहे सचिव बीरेंद्र दिवेदी ने कहा कि जब हम स्वथ्य व निरोगी रहेगे तभी हम अपना व अपने गाँव एव देश का विकास कर सकेंगे


  चित्रकूट धाम मंडल बांदा प्रभारी सुनील यादव की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर