ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कार्यवाही शुरू की गई।
गाज़ियाबाद
जिला गाजियाबाद में यातायात नियमों का पालन कराने हेतु की गई कार्यवाही का विवरण-
बिना हेलमेट के 2995 वाहनों के चालान हुए।
तीन सवारी बैठाकर चलाने पर 138 वाहनों के चालान किए गए।
विपरीत दिशा में 674 वाहनों के चालान काटे गए।
बिना सीट बेल्ट के 131 वाहनों के चालान किए गए।
काले शीशे के 26 वाहनों पर हुईं कार्यवाही।
ध्वनि प्रदूषण प्रेशर हॉर्न के 37 वाहन के चालान किये गए।