शाहबाद ने रौतापुर को 51रनों से हराया

शाहबाद ने रौतापुर को 51रनों से हराया

पीलीभीत, बिलसंडा।

 उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर बिलसंडा इकाई के तत्वावधान में चल रहे शहीद भगत सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरे दिन शाहबाद इलेवन ने 51 रनो से शानदार जीत दर्ज कर कराई है। गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे शहीद भगत सिंह की 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रौतापुर रमाकांत इलेवन और शाहबाद -हरदोई इलेवन के बीच के बीच मुकाबला हुआ। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर के मैच 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में रौतापुर रमाकांत इलेवन 119 रनों पर ही ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच शाहबाद इलेवन के रितिक को घोषित किया गया। इस मैच का उद्घाटन नगर के प्रमुख चिकित्सा डा मनमीत गुप्ता ने टास उछाल कर किया। व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अवनीश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह चौहान महामंत्री मों रेहान, बबलू भोजवाल, शक्ति जायसवाल अंकित जायसवाल पंकज जायसवाल अजय जायसवाल राजेश गुप्ता सुमित गुप्ता राहुल सिंघल, आकाश जायसवाल, नवीउल्ला उर्फ लल्ला, विशाल जायसवाल, अंसार मंसूरी, संजीव गुप्ता गप्पू आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।दूसरे मैच का टास पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल ने उछाला।मैं देर शाम तक चला।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर