सामाजिक सदभाव और शांति से होगा देश खुशहाल - कमलेश कुमार

सामाजिक सदभाव और शांति से होगा देश खुशहाल - कमलेश कुमार

सोनभद्र 

भारतीय सामाजिक संस्थान द्वारा संचालित जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा के शांति सद्भावना मंच के ग्रामीण / नागरिक मंच  सुअर सोत खुर्द में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पीडीएस पर चर्चा साथ ही साथ घरेलू महिला हिंसा, महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई ।

इस बैठक में शांति देवी ने कहा कि - शराब  बंदी  के लिए भी कार्य किया जाए, क्योंकि पुरुष शराब पीकर हम सभी को प्रताड़ित करते है तथा बैठक में मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, संवैधानिक मूल्य, न्याय, समता, स्वतंत्रता, बंधुता और शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, सुरक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई  आजीविका के लिए खेत तालाब, मसारूम की खेती, लेमन ग्रास आदि पर जानकारी और ज्ञानवर्धन किया गया तथा  राष्ट्रीय एकता न्याय और शांति पर भी विस्तृत जानकारी दी गई 

कमलेश कुमार ने कहा कि-  हमारे देश की सदियों से पहचान  साझी संस्कृति और साझी विरासत  ही रहा है लेकिन आज कुछ अराजक तत्व नफरत का महौल पैदा कर रहे है इस लिए हम सभी को मिल जुलकर शांति , सद्भाव , मेल जोल, प्रेम मोहब्बत भाई चारा और  बना रहे।

जिससे समाज में समता मूलक समाज की स्थापना हो और भाई चारा कायम रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर