बिलसंडा चेयरमैन डीके गुप्ता की एक और अनूठी पहल, शुद्धीकरण यज्ञ अनुष्ठान के बाद संभाली चेयरमैन की कुर्सी

 शुद्धीकरण यज्ञ अनुष्ठान के बाद संभाली चेयरमैन की कुर्सी

बिलसंडा चेयरमैन डीके गुप्ता की एक और अनूठी पहल


पीलीभीत 

बिलसंडा, नव निर्वाचित चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने एक बार फिर अनूठा कार्य किया और कुर्सी संभालने से पहले यज्ञ अनुष्ठान कर शुद्धिकरण का कार्य किया। पूजन उपरांत चेयरमैन की कुर्सी को नमन कर आसीन हुए।‌ नए चेयरमैन डीके गुप्ता शपथ ग्रहण समारोह में अपने चुनाव निशान रिक्शा पर बैठ कर पहुंचने के लिए सुर्खियों में रहे थे वहीं शपथ के बाद कार्यालय की दहलीज को नतमस्तक किया था।‌

इसके बाद तीसरा कार्य आज नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन पद की कुर्सी संभालने से पहले वाकायदा कार्यालय में यज्ञ अनुष्ठान कराया। यज्ञाचार्य विद्वान पंडित संतोष मिश्रा ने यज्ञ वेदमंत्रो के उच्चारण के साथ यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया। यज्ञ के मुख्य यजमान चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता डीके और सपत्नीक अनीता गुप्ता, प्रमुख व्यापारी राजेश जायसवाल पंजा रहे हैं। यज्ञ पूजन के बाद चेयरमैन कार्यालय की कुर्सी को नमन कर उस पर आसीन हुए। कार्यालय के शुद्धीकरण कार्यक्रम में आशीष सक्सेना, अखिलेश अग्रवाल, आनंद प्रजापति, रजत सागर, विकेश जायसवाल, मुनीश गुप्ता आदि मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर