नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवम प्रतिनिधि का हुआ स्वागत

नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवम प्रतिनिधि का हुआ स्वागत 

आगरा

आगरा  के शमसाबाद नगर पालिका के नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष ओमकरण यादव एवम  अध्यक्ष प्रतिनिधि अवनीश कांत गुप्ता ऊर्फ बल्लो भैया  का स्वागत ठाकुर सुल्तान सिंह, ओमपाल सिंह, एवम हरिओम  सिंह द्वारा अपने निज निवास पर चांदी  का मुकुट, एवम नोटों की माला पहनाकर  किया गया।

स्वागत समारोह में बल्लो भैया ने कहा कि  चुनाव के दौरान जो भी  विकास कार्यों के वादे किये गये हैं उनको बिना किसी भेदभाव के पूरा किया जायेगा। जनता को किसी तरह की कोई समस्या होती है, तब जनता  के लिये मेरा दरवाजा चोवीसो  घंटे खुले  हुये हैं।

स्वागत समारोह के दौरान सर्वश्री भानुप्रताप प्रधान, संतोष प्रधान, सुमित शर्मा, घूरेलाल, कल्याण सिंह, लोटन सिंह, उत्तम सिंह, शेर सिंह, अकबर सिंह, कलुआ  गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह जीतेन्द्र,राहुल शौर्य प्रताप सिंह, अभय,  गौरव, कुणालएवम कार्तिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन.टाइगर  भाई  द्वारा किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर