अज्ञात वाहन की चपेट मैं आने से घायल हुऐ किसान की उपचार के दौरान मौत

अज्ञात वाहन की चपेट मैं आने से घायल हुऐ किसान की उपचार के दौरान मौत

 संभल

मामला बनिया ठेर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के हयात नगर थाना क्षैत्र का है जहा एंचोली निवासी 45 वर्षीय नेत्रपाल सिंह पुत्र प्रतीपाल सिंह करीब 23 मई मंगलवार की शाम करीब 8 बजे चंदौसी से आ रहे थे तभी बाईक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारदी जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची डायल यूपी 112 पुलिस तथा परिजन मौके पर पहुंचे और घायल नेत्रपाल सिंह को संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद को रेफर कर दिया तथा मुरादाबाद के डॉक्टरों से भी ताबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो दिल्ली के लिए रेफर कर दिया दिल्ली में भी आराम नहीं मिला तो ऋषिकेश के अस्पताल में उपचार कराया ओर उसके बाद देहरादून हॉस्पिटल में घायल नेत्रपाल सिंह की उपचार के दौरान सोमवार की रात्रि लगभग 11बजे, मौत हो गई , मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया तो वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

मृतक नेत्रपाल की पत्नी निर्मला के अलावा चार बेटी और तीन पुत्र है सभी बच्चे अभी छोटे है नेत्रपाल सिंह अपने परिवार के पालन पोषण करने वाले अकेले व्यक्ति थे उनके परिवार के पालन पोषण के लिए संकट का सामना करना पड़ेगा दुख के साथ साथ परिवार को यह भी चिंता लगी हुई है। की आखिर बच्चों के भविष्य का क्या होगा कैसे इनका पालन-पोषण होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर