स्व० पंण्डित हरिशंकर तिवारी (पूर्व मंत्री) की श्रद्धांजलि सभा

स्व० पंण्डित हरिशंकर तिवारी (पूर्व मंत्री) की श्रद्धांजलि सभा


मीरजापुर

 ब्राम्हण उत्थान समिति मीरजापुर द्वारा पूर्व मंत्री व ब्राम्हणों के नेता स्व० पडित हरिशंकर तिवारी जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुये श्रद्धाजली सभा का आयोजन दिनांक 25.05.2023 को एस0एन0 पैलेस वासलीगंज मीरजापुर में किया गया। 


इस अवसर पर श्रद्धाजली अर्पित करते हुये आदर्श इण्टर कालेज विसुन्दरपुर के पूर्व प्रधानाचार्य प० बजदेव पाण्डेय ने अपने व्यक्तिगत सम्बन्ध और मीरजापुर से स्व० तिवारी जी के लगाय पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होनें कहा कि स्व० हरिशंकर तिवारी का जातिगत उद्भव उनके विद्यार्थी जीवन से गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना काल से हुआ। 

उस समय की घटना की चर्चा करते हुये पाण्डेय जी ने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्थापना गोरखपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी सूरति नारायन मणि त्रिपाठी के सक्रिय प्रयास से हुआ परन्तु गोरखनाथ मठ के महन्थ दिग्विजय नाथ सिंह ने सुरति नरायणमणि त्रिपाठी को कई बार अपमानित करने का प्रयास किया जिसे स्व० हरिशंकर तिवारी सहन नहीं कर सके और उन्होंने ब्राम्हणों व छात्रों के साथ जिलाधिकारी का साथ दिया वहीं से उनके ब्राम्हण उत्थान व नेतृत्व गुण का प्रस्तुतीकरण हुआ। श्री व्रजदेव पाण्डेय जी ने कहा कि स्व० तिवारी जी के समाप्त करने के लिए शासन-प्रशासन ने उनकी छवि बिगाड़ने का लगातार प्रयास किया। 

परन्तु सच्चाई है कि स्व० तिवारी ने किसी को एक थप्पड़ भी नहीं मारा था। समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र चौबे ने स्व० हरिशंकर तिवारी के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुये कहा कि कोई भी ब्राम्हण उनके यहां से निराश नहीं होता था। सचिव संदीप मिश्रा ने श्रद्धाजंली करते हुये कहा कि स्व० तिवारी जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर ब्राम्हणों के सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए। उपाध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा कि ब्राह्मणों के सरल स्वभाव का लाभ तो लोग लेते हैं परन्तु सहयोग के नाम पर केवल शोषण उपेक्षा करते हैं। श्रद्धाजंली अर्पित करने वालों में उपाध्यक्ष अनुप तिवारी कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा, संचालन कर रहे कमलेश दूबे ने कहा कि स्व० तिवारी जी का सहयोग ब्राम्हणों के उपर व छात्रों का सहयोग करते रहते थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आशुतोष दूबे, कैलाश नाथ उपाध्याय राजेन्द्र शुक्ला चुनमुन, जनार्दन पाण्डेय, संजय दूबे, रामनाथ दूबे, अमिताभ पाण्डेय, रवि दूबे, दिनेश दूबे, शरद दूबे, रमेश चन्द पाठक छन्नू, विनोद दूबे टार्जन, नरेन्द्र दूबे, राज कुमार पाण्डेय, दीपू पाण्डेय, मनीश मिश्रा, अजय दूबे, मानस मोहिले, ज्ञान प्राकश गोंड, अशोक पाण्डेय, बउ पाठक, तनमय तिवारी, दिलीप तिवारी, महेन्द्र पाण्डेय, कटटर दूबे, सुधीर दूबे, ओम शंकर, विकास ओझा, रोहित दूबे, मोहित दूबे, संजय दूबे प्रकाश दूबे, बबलू शुला, संतोष दूबे . विनम्र शर्मा सिद्धार्थ दूबे अनिल दूबे, नागेन्द्र दूबे, मस्तराम, ऋषि पाण्डेय तगाम लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर