लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लड़कियों पर फब्तियां कसने वाले मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

गाज़ियाबाद

जिला गाज़ियाबाद मे दिनांक 27.05.2023 को थाना टीला मोड़ पर एक युवती द्वारा शिकायत दी गई कि जिसमें गरिमा गार्डन क्षेत्र में चौराहो पर कुछ लड़के खड़े रहते है जो आते जाते लड़कियों को परेशान/छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास करते है घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित का जा चुकी है।

 पूरे घटनाक्रम को काफी गंभीरता से लेते हुए अन्य सूत्रों से जांच कराई गई तो पता चला कि कई ऐसे प्वाइंट्स/चौराहे है जहां पर इस तरह से कुछ लड़के ग्रुप बनाकर शाम को खड़े रहते है और आने जाने वाले राहगीरों पर फब्तियां/परेशान करने की कौशिश करते है इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना टीला मोड़ और आस पास के थाना क्षेत्रों से एक संगठित टीम बनाई गई तथा एसीपी शालीमार गार्डन की उपस्थिति एक अभियान चलाया गया जिसमें इस तरह के चौराहों/जगहों पर ऐसे लड़के जो खड़े रहते है और आने जाने वालें राहगीरों पर फब्तियां/परेशान करते है उनके विरुद्ध व्यापक अभियान चलाकर 18 युवकों को धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान की कार्यवाही की गयी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर