राष्ट्रीय कवि संगम प्रयागराज इकाई की काव्य गोष्ठी में दिखी लेखन में राष्ट्र उन्नयन एवं संस्कार पोषण की झलक

राष्ट्रीय कवि संगम प्रयागराज इकाई की काव्य गोष्ठी में दिखी लेखन में राष्ट्र उन्नयन एवं संस्कार पोषण की झलक

प्रयागराज जनपद

राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रान्त प्रयागराज इकाई की राष्ट्र जागरण धर्म हमारा के मूल मंत्र पर आधारित काव्य काव्य गोष्ठी एवं कार्यकारिणी बैठक शेप इन लाइफ संस्थान झूसी में संपन्न हुई इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संतोष जी ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत के महामंत्री अटल नारायण जी रहे कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में प्रमोद पांडेय जी अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में मशहूर राष्ट्रीय कवि, विजयानंद जी, शुशील हर्ष महामंत्री काशी प्रांत जी की गरिमा मयी उपस्थिति रही। अटल नारायण ने संगठन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा " का ध्येय वाक्य लेकर कविता के माध्यम से राष्ट्र जागरण का कार्य करने वाली अखिल भारतीय संस्था है। जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति का पोषण करना एवं नवोदित प्रतिभाओं को उचित स्थान दिलाना है।

 इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर संतोष ने अपने उद्बोधन में सभी कवियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आप के लेखन में राष्ट्र उन्नयन एवं संस्कार पोषण की झलक जरूर दिखनी चाहिए तभी कविता सार्थक योगी कार्यक्रम में सभी कवियों/कवियत्रियों ने काव्य पाठ किया जिसमें, प्रतिमा मिश्रा, गंगा त्रिपाठी, राकेश मालवीया, अरुण, ज़िला मंत्री निखिलेश मालवीया, सौरभ श्री, ज़िला मंत्री अभिशेख केशरवानी, डॉक्टर इंदू जौनपुरी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जयद्रथ जी एवं संयोजन ज़िला अध्यक्ष प्रयागराज राष्ट्रीय कवि संगम नीलिमा मिश्रा एवं मनीष सिंह रघुवंशी जी ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर