ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर का लखनऊ में अवार्ड फंक्शन हुआ संपन्न
जिसमे कीर्ति गुप्ता अध्यक्ष को 5 स्टार प्रेसिडेंट और वंडर वूमेन स्टार क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी 3 स्टार सचिव 3 स्टार से परितोषक देकर नवाजा गया अध्यक्ष कीर्ति गुप्ता और सचिव नीरू बरनवाल समाज को संदेश देते हुए कहा आगे बढ़े और लोगों की सहायता करें