जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
सिरसा थाना पुलिस ने एक युवक को तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सिरसा कलार/ जालौन
आज दिनांक 26/ 6/23 को अभियुक्त दीपू पुत्र अतबल सिंह उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम अकबरपुर मड़ैया थाना सिरसाकलार जनपद जालौन के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद होने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134 /23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट,, विजय करन गौतम