घर से निकले बुजुर्ग की खनौत नदी में डूबने से हुई मौत

घर से निकले बुजुर्ग की खन्नौत नदी में डूबने से हुई मौत

शाहजहांपुर 

जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा के अंतर्गत गांव राठ निवासी एक बुजुर्ग का शव मिला।

 मंगलवार सुबह 9:30 एक बुजुर्ग उम्र लगभग 70 वर्ष अपनी 60 साला पेंशन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए घर निकला थे उसके बाद उसके बाद से वह लापता हो गए बेटे ने देर रात तक खोजा पर उनकी कोई सूचना नहीं मिली।

कुछ राहगीरों ने जनपद शाहजहांपुर में थाना चंदौली में खन्नोत नदी में एक शव के तैरते हुए की खबर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त जनार्दन तिवारी थाना बिलसंडा गांव राठ के रूप में हुई मृतक के भाई संजय कुमार के मुताबिक मृतक नदी में नहाने गया था लेकिन उसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली फिलहाल मामला संदिग्ध नजर आ रहा है तो वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक के पुत्र राधेश्याम तिवारी ने बताया कि पिता जी जब बहुत समय होने के बाद भी घर नहीं लौटे तो काफी तलाश किया लेकिन कुछ नहीं पता चल सका आज सुबह करीबन 10:00 हमको सूचना मिली की नदी में कोई सब पड़ा हुआ है सब मौके पर जाकर देखा तो वह हमारे पिता जनार्दन लाल का था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर