पत्रकार आफताब अहमद एवं पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से की अपील

पत्रकार आफताब अहमद एवं पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से की अपील 




आफताब अहमद 

बिजनौर

जिला बिजनौर के नूरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम हसूपुरा के पत्रकार आफताब अहमद एवं उनकी पत्नि पत्रकार फरीन ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ईद उल अजहा में दी जाने वाली कुर्बानी का मकसद सिर्फ अल्लाह की रजा है ना कि दिल आजारी हमे सभी धर्म के भाईयो के जज्बात का एहतराम करना चाहिए व कुर्बानी के गोस्त की खुलेआम नुमाइस नही करनी चाहिए और ना ही कुर्बानी के जानवर की कुर्बानी के वक्त की तस्वीर या कोई भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ना डाले और अपने बच्चो की भी ताक़ीद करें कि वह वीडियो ना 

इस्लाम अमन और महोब्बत सिखाता है क्योंकि इस्लाम महोब्बत का नाम है और खुले में कुर्बानी करने से बचे और कुर्बानी के बाद बचे अवशेषो को सड़कों या नालियों में न डाले बल्कि नगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार ही अवशेषों का निष्पादन करें तथा प्रतिबंधित जानवरों से परहेज करें और एक बार फिर अपील करता हूँ कि जानवरों की कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा ना करें इससे खुद भी बचे औरों को भी जागरूक कर उनसे भी निवेदन करे यह त्यौहार जोकि खुशी का पैगाम लेकर आता हैं इस लिए हम सब को चाहिए कि एक दूसरे की खुशी में बराबर से शरीक हों और अपने शहर और प्रदेश की गंगा जमुना तहजीब का सुबूत दें खासकर हसूपुरा वाले से अपील कि है कि अमन और शान्ति से ईद उल अजहा का त्यौहार मनाये जिससे कि पूरे देश व दुनिया में यह पैगाम जाए कि इस प्रदेश और देश में सभी धर्मों के मानने वाले मिलजुल कर रहते हैं में सभी लोगों से अपील करता हूँ कि हर हाल में अमन व शान्ति और भाई चारा कायम रखें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर