नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था की संभाली कमान

 नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था की संभाली कमान

शाहजहांपुर

जनपद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से संवाद हेतु पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सवालों का जवाब दिया एवं शासन की मंशानुरूप जनता की समस्याओं का जनसुनवाई कर शत प्रतिशत निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के अभियान को सफल बनाए जाने हेतु जनपद पुलिस को अभियान चलाकर संबंधित अभियान को सफल बनाए जाने के लिए निर्देशित करने के संबंध में बताया गया। जनपद की यातायात व्यवस्था के संबंध में महोदय द्वारा बताया गया कि यातायात व्यवस्था का गंभीरता पूर्वक समीक्षा की जाएगी तथा जनमानस को यातायात से संबंधित कोई भी असुविधा न हो इसके लिए निरंतर अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन कराया जाएगा।

 जिसके लिए क्षेत्राधिकारी यातायात एवं निरीक्षक यातायात सहित समस्त यातायात कर्मियों को आवश्यक कड़े दिशा निर्देश दिए जाएंगे। अपराध के प्रति जीरो  टॉलरेंस की नीति एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब, अवैध शस्त्र के कारोबार में संलिप्त एवं टॉप 10 तथा क्रियाशील अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाकर अपराध पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाएगी।जनपदीय पुलिस का जनता के प्रति मृदुल व्यवहार तथा मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाएगा साथ ही जनता, व्यापारी वर्ग, महिलाओं , स्कूली छात्र छात्राओं सहित सीनियर सिटीजन को सुरक्षा की भावना जागृत कर सुरक्षा का अहसास कराया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर