माननीय जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण।

 माननीय जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण।

जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न ले जाने व साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश।

अधिकारीगण द्वारा बैरकों का निरीक्षण कर जेल परिसर, कार्यालय, हास्पीटल व मेस आदि में साफ-सफाई का लिया गया जायजा।

हाई सिक्योरिटी बैरकों का विजुअल निरीक्षण किया गया।


कासगंज। 

मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला कारागार का निरीक्षण जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से नियमित निरीक्षण किये जाने के दिशा निर्देश हैं। जिसके क्रम में आज मा0 जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार तथा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा अपरान्ह में पचलाना स्थित जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया गया। 

अधिकारीगणों द्वारा जिला कारागार मे हाई सिक्योरिटी में रखे गये कैदियों की निगरानी हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों, बॉडी वार्न कैमरों तथा ड्रोन कैमरों द्वारा रिकार्ड की गयी फुटेज तथा सीसीटीवी कैमरों से लगातार हो रही गतिविधियों को भी कन्ट्रोल रूम से लाइव देखा और व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही जेल के बाहर व आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।

 निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी व बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का भी सघन निरीक्षण किया गया। कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। सभी कारागार कर्मियों को निर्देश दिये कि कारागार के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये। समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण रूप से सही तरीके से करें। कारागार परिसर में साफ-सफाई बनाये रखें। यदि कोई बन्दी बीमार हो तो समय से उपचार उपलब्ध कराया जाये। भोजन में गुणवत्ता व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के भी निर्देश दिये गये।

     निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक सहित समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर