भीम आर्मी चीफ / आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहा पर किया प्रदर्शन

भीम आर्मी चीफ / आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहा पर किया प्रदर्शन



उरई (जालौन)। 


भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले के विरोध में आज गुरुवार को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय उरई स्थित अम्बेडकर चौराहा पर पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए घटना में शामिल हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाये जाने की मांग केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से की है।इसके के उपरांत राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। भीम आर्मी के प्रर्दशन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

उक्त प्रर्दशन जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अतुल गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस मौके पर उक्त नेताओं ने कहा कि 28 जून को देवबंद जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद किसी कार्य से देवबंद गये थे कि अचानक कार सवार आसामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला करते हुए ताबडतोड फायरिंग  कर डाली जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग भयभीत हो गये तभी एक गोली गाड़ी में लगी। उक्त नेता का कहना संगठन मुखिया चंद्रशेखर की हत्या करने के इरादे से आरोपियों ने हमला को अंजाम दिया है।उन्होंने कहा कि एक गोली लगने से घाव भी हो गया।उन्होंने प्रदेश की सरकार से मांग की है कि संगठन मुखिया चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाये तथा हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाये । 

इस मौके पर प्रमुख  रविन्द्र कुमार पत्रकार मंडल उपाध्यक्ष ASP, अतुल गौतम जिलाध्यक्ष ASPK,  मलखान सिंह  सह संयोजक भीम आर्मी , शमशेर सिंह ,   आलोक कुमार  बंटी ,  आकाश गौतम जिला मिडिया प्रभारी Asp,  पुनीत राज जिला मीडिया प्रभारी  , अतह अहमद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष उरई asp , पंकज  गौतम , रविराज डीहा,  रविन्द्र टिकटोली , अजय, रविकांत जाटव , आशीष कुदरा, इंद्रपाल जाटव , धर्मेंद्र वाल्मीकि, पर्वत जाटव, कलीदीन, मनीष , पवन , गोविंद, राधकृष्ण, भीम प्रकाश, दीपेंद्र प्रदुम श्रीवास राजकुमार , रितिक, राजू , सौरभ, राहुल, अभिषेक, दीपेश कुमार, दीपक कोशलेंद्र  चौधरी , रबिंद्र वर्मा,  अंशुल, रामकेश बौद्ध , गजेंद्र, सोनू, धर्मसिंह, शिवम् , रौनी जाटव , अजीत प्रधान , किशन कुमार, दीपक गौतम , योगेश चौधरी , देवेंद्र बौद्ध , राजेश , सुमित , जगदीस एवम् सैकड़ों ASP भीम आर्मी कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे 


 आकाश गौतम (UK)

जिला मिडिया प्रभारी जालौन

आजाद समाज पार्टी कांशीराम। 


रिपोर्ट,, विजय करन गौतम

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर