थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर चोर मय चोरी के सामान गिरफ्तार ।
दिनांक- 23.07.2023
कार्यवाही- श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जनपद लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों की धरपकड़ व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) श्री विनीत जायसवाल व अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) श्री शशांक सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (कृष्णानगर) श्री विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक (सरोजनीनगर) श्री शैलेन्द्र गिरि के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम थाना स्थानीय पर वादी मुकेश कुमार पुत्र सुदर्शन यादव नि()- गौरी गाँव थाना सरोजनीनगर लखनऊ द्वारा तहरीर दी गयी कि गौरी बाजार स्थित पान व घड़ी की गुमठी में से अज्ञात चोर द्वारा रखे सामान की चोरी कर ली है, वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 - 0325/ 23 धारा 380 भादवि0 में पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें बनाकर रवाना किया गया। मुकदमा उपरोक्त में पतारसी सुरागरसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर वाँछित अभियुक्त को सैनिक स्कूल के सामने तालाब के किनारे कच्चे रास्ते पर कानपुर रोड से करीब 30 कदम की दूरी से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम राममिलन पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बेलौरा थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव बताया व कब्जे से 695 पाऊच व 17 पैकेट भिन्न-भिन्न प्रकार के पान मसाला व तम्बाकू गुटका एवं 01 अदद हाथ घड़ी, 03 अदद दीवाल घड़ी बरामद किया गया। बरामदशुदा माल के विषय में पूछने पर बताया कि साहब यह सामान मैंने गौरी बाजार स्थित गुमठी में से चोरी किया था। मौके पर वादी मुकदमा को तलब किया गया, जिसने बताया कि साहब यह सामान वही है जो गुमठी में से चोरी हुआ था। अभियुक्त द्वारा अपनी गलती की माफी माँगते हुए कहा कि साहब हमसे गलती हो गयी है, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी कृपया हमें माफ कर दीजिए। अभियुक्त नाम राममिलन पुत्र रामपाल उपरोक्त को जुर्म अन्तर्गत धारा 380/411 भादवि0 से अवगत कराते हुए दिनांक 22.07.2023 को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल सरोजनी लस
में लायी जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-
01. राममिलन पुत्र रामपाल निवासी ग्राम बेलौरा थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष।
अभियुक्त सनी कश्यप पुत्र बेचालाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-
01. मु0अ0सं0 - 0325/23 धारा 380/411 भादवि () थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ ।
जब्ती का विवरणः- 01. विभिन्न प्रकार के पान मसाला एवं तम्बाकू गुटका के 695 पाउच
02.17 पैकेट भिन्न- भिन्न प्रकार के पान मसाला व तम्बाकू गुटका
03.01 अदद हाथ घड़ी
04 03 अदद दीवाल घड़ी बरामद गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री रामसरन मौर्य थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ,
2. का0 अनिल कुमार थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ । राष्ट्र नमन हिंदी दैनिक समाचार पत्र। संवाददाता संदीप शुक्ला