यूपी एसटीएफ व म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार 20 लाख का मादक पदार्थ बरामद

यूपी एसटीएफ व म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 3 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

               पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह

एक बल्कर ट्रक से 178 किलो 940 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये) बरामद किया गया।

सोनभद्र 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से, दिनांक 24.07.2023 को प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए UP STF व थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा सर्वेश्वरी आश्रम के पास से समय 20.30 बजे 01 अदद बल्कर ट्रक संख्या CG 15 DP 8849 के केबिन में प्लास्टिक की 08 बोरियों में 81 पैकेटों में कुल 178.940 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये ) के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0 72/2023 धारा 8/20/29/60(3) NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 पूछताछ करने पर चालक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह अवैध गांजा दिल्ली निवासी बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जायसवाल निवासी आर-7 प्राइवेट कॉलोनी श्रीनिवासपुरी साउथ नई दिल्ली के कहने पर लालच में आकर उड़ीसा से इस गांजा को लेकर अपने इन दोनों साथियों सूरज चौहान व राज भाटी के साथ अम्बिकापुर से बभनी-मुर्धवा के रास्ते होते हुए गाजियाबाद जा रहा था । इस कार्य को करने के लिए मुझे व मेरे साथियों को एक चक्कर का 10,000-10,000 रुपये मिलते हैं । अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व में भी मैं तीन-चार बार अवैध गांजा इन्हीं साथियों के साथ गाजियाबाद सप्लाई कर चुका हूं ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. तसीर अंसारी पुत्र स्व0 सुलेमान अंसारी निवासी ग्राम कुंदी थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ स्थायी पता ग्राम निमियाडीह थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 47 वर्ष ।

2. सूरज चौहान पुत्र वेद प्रकाश निवासी D -11 (नजदीक साहिबाबाद मण्डी) थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद हाल पता- मकान नम्बर 164 झण्डापुर थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष ।

3. राज भाटी पुत्र निर्मल भाटी निवासी भौंरा थाना काकोढ़ जनपद बुलंदशहर उम्र करीब 21 वर्ष ।

बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जायसवाल निवासी R-7 प्राइवेट कालोनी, श्रीनिवासपुरी साउथ नई दिल्ली, नई दिल्ली ।

बरामद सामग्री 

1. 178.940 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये)

2. एक बल्कर ट्रक संख्या- CG 15 DP 8849 (अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये) ।

3.  03 मोबाइल फोन।

4.  02 आधार कार्ड ।

5. 01 पैन कार्ड ।

6. 01 ड्राइविंग लाइसेंस ।

7. 5400 रुपये नगद बरामद हुए 

8. उपरोक्त बल्कर ट्रक के अन्य प्रपत्र ।

अभियान में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

01. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र। 

02. STF टीम लखनऊ उत्तर प्रदेश ।

03. उ0नि0 उमाशंकर सिंह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।

04. उ0नि0 कवीन्द्र सिंह यादव, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।

05. हे0का0 राजीव कुमार, हे0का0 साहेब सिंह, का0 आदित्य पाण्डेय, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर