मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 मौखिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आगरा

श्रीनाथ जी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा किया गया आयोजन 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सी एम ओ डा पीयूष जैन व डा कैरवी भारद्वाज ने भगवान श्रीनाथजी की प्रतिमा के आगे जीत प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया।

संयोजक पवन अग्रवाल ने बच्चों से भगवत गीता , रामायण , देश , प्रदेश , नगर , और कस्वे से संबंधित प्रश्न किए जिनका बच्चों ने उत्तर दिए । मौखिक प्रतियोगिता आयुष दत्ता प्रथम , कुनाल धाकरे द्वितीय व संजय कुशवाह तृतीय रहे । अतिथियों ने प्रथम को 850 रु , द्वितीय को 350/- व तृतीय को 200/- के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने कहा की बच्चों में इंटरव्यू फेस करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं । ट्रस्ट के संरक्षक कुंजविहारी अग्रवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । 

इसी अवसर पर अतिथि युवराज परिहार एवं डा सुधाकर वशिष्ठ द्वारा 12 बुजुर्गों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गये  । 

कार्यक्रम में सुभाष शर्मा , विनोद जादौन , मेघश्याम गौड़, सभासद रामप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रामभजन कुशवाह , रवि अग्रवाल, संजय जैन , नैमी कुशवाह , उपस्थित रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर