नदी में नहाने गए युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

नदी में नहाने गए युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

बदायूँ

दातागंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अरिल नदी में नहाते में नदी के कुंड में आ जाने से एक युवक की नदी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र में कोहराम मच गया बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को ढूंढकर नदी से बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक दातागंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ निवासी निर्दोष गांव के ही कुछ साथियों के साथ अरिल नदी में नहा रहा था की अचानक वह गहरे पानी में जाकर एक गड्ढे में डूबने लगा उसे डूबता देख साथी लोग भी घबरा गये और शोर मचाने लगे। शोरशराबा सुनकर वहां बहुत से लोग दौड कर आ गये और बडी मशक्कत के बाद काफी देर में निर्दोष को तलाश कर सके लेकिन जबतक निर्दोष की मृत्यु हो चुकी थी। मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों का कहना है की गंगा एक्सप्रेस वे के लियें मटटी लेजाने से नदी में गडढे हो गये हैं उसी गडढे की बजह से यह मृत्यु हुई है। और इस से कुछ दिन पहले भी यहां एक हादसे में एक और मृत्यु हो चुकी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर