ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सिपाहियों ने महिलाओं व बच्चों को किया जागरूक।
जालौन।
सिरसा कलार
मिशन शक्ति के तहत महिला सिपाहियों ने गांव की महिलाओं और बच्चों को किया जागरूक।
सरकार की ओर से चलाई जा रही महिला हेल्फलाइन की जानकारी दी।
महिलाओ और बेटियों को मुसीबत में तत्काल टोल फ्री नंबरों पर जानकारी देने के लिए प्रेरित किया।
थाना सिरसा की महिला सिपाहियों ने ग्राम सिरसा कलार में चलाया जागरुक अभियान।
रिपोर्ट,, विजय करन गौतम