व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने गणेश पूजन करके की फिल्म भिखारी के ऑडिशन की शुरुआत।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने गणेश पूजन करके की फिल्म भिखारी के ऑडिशन की शुरुआत।
मुख्य अतिथि बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा इस शुभ कार्यक्रम में कार्यक्रम में रहे मोजूद।
पीलीभीत
बिलसंडा नगर में आज रविवार को स्थानीय फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल के बैनर स्नेह आर्ट क्रिएशन में बनने वाली फिल्म भिखारी का ऑडिशन नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में रखा गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने गणेश पूजन करके की,जिसमे नगर एवम क्षेत्र की प्रतिभाओं ने अपनी अभिनय और डांस की प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा जी रहे और ऑडिशन देने आए बच्चो के साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक न पाए ,उभरते टैलेंट की उन्होंने तारीफ करते हुए फिल्म प्रोड्यूसर राहुल सिंघल को उनके इस प्रयास के लिए बहुत बधाई भी दी,ज्ञातहो कि इससे पहले राहुल सिंघल एक फिल्म मन का रेडियो भी बना चुके है।
स्नेह आर्ट क्रिएशन की पहली फिल्म मन का रेडियो ने अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में फर्स्ट प्राइज जीता था फिर बृज फिल्म फेस्टिवल आगरा में सेकंड प्राइज जीत कर रिकार्ड बनाया है
फिल्म के ऑडिशन में समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
फिल्म में स्थानीय कलाकार एम. रेहान, आदेश जायसवाल ,सत्यम जायसवाल और नगर के कुछ प्रतिभाशाली कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे यह फिल्म ओ टी टी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज करने की योजना है।


